शूटर गुलाम की मां ने किया शव लेने से इंकार, एनकाउंटर को बताया सही

Last Updated 14 Apr 2023 11:56:31 AM IST

बीते दिन उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और साथी गुलाम को UP STF ने झांसी के एनकाउंटर के दौरान मार गिराया।


एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम की मां खुशनुदा

UP STF एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम की मां खुशनुदा ने आज कहा कि मैं अपने बेटे गुलाम का शव  नहीं लूंगी। ये गंदा काम करने वाले के लिए सबक होगी।

गुलाम के भाई राहिल ने सरकार के द्वारा किए गए एनकाउंटर की कारवाई को सही बताया ।

गुलाम की मां खुशनुदा ने कहा कि जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह ज़िंदगी भर याद रखेंगे। हमारे हिसाब से (UP-STF ने) गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें?... मैं शव को नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती। मैं अपनी ज़िम्मेदारी लेती हूं कि हम नहीं लेंगे।

मां ने कहा कि गुलाम बहुत अछ्छा लडका था। सब के लिए बहुत अछ्छा था पर दो तीन महीनों  से जानें कौन ले गया, क्या किया नहीं पता।

गुलाम के भाई राहिल ने कहा कि सरकार की तरफ से एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते। हम उनका शव लेने नहीं जाएंगे। हमने थानाध्यक्ष को अपनी बात बता दी है। अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। असद के साथ उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। इस दौरान पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए हैं।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment