UP में बढ़ने लगे कोरोना मामले, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Last Updated 13 Apr 2023 09:51:28 AM IST

लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में अधिकारियों ने कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, मैरिज हॉल और सार्वजनिक स्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।


कार्यालयों में अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य है। साफ-सफाई रखने और मास्क नहीं लगाने वालों को प्रवेश नहीं देने के लिए भी कहा गया है। प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था करने, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पाकिर्ंग एरिया आदि को समय-समय पर सैनिटाइज करने का निर्देश जारी किया गया है।

प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सर्दी, बुखार या फ्लू के लक्षण पाए जाने पर लोगों को घर में ही क्वारंटीन रहने और कोविड जांच कराने के निर्देश दिए जाएं।

स्कूलों/कॉलेजों में बच्चों/छात्रों/शिक्षकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित किया जाए।

छात्रों को कक्षा में उनके बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए जबकि स्कूल/कॉलेजों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए।

परिसर में हाथ धोने के साबुन और पानी, या हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दरवाजे, रेलिंग, झूले आदि को समय-समय पर सेनेटाइज करना चाहिए।

यदि कोई बच्चा खांसी, सर्दी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित है, तो उसे स्कूल/कॉलेज नहीं भेजा जाना चाहिए और चिकित्सकीय सलाह और उपचार दिया जाना चाहिए।

अस्पतालों में भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बिना मास्क के व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाए। प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की जाए।

फीवर हेल्प डेस्क और कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए जबकि लक्षण वाले मरीजों की कोविड जांच की जाए।

सिनेमा हॉल/मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है। इन सभी स्थानों के प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग सुनिश्चित की जाए।

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं और होम आइसोलेशन के मरीजों का प्रतिदिन कमांड सेंटर के माध्यम से फोन कर फीडबैक लिया जाए।

अगर किसी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत है, तो उसे तुरंत सुनिश्चित किया जाए।

गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में 1,791 सक्रिय कोविड मामले हैं और सकारात्मकता दर अप्रैल में अब तक 0.65 प्रतिशत रही है।

बुधवार को प्रदेश में 446 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि 149 मरीज ठीक हुए।

लखनऊ में 97 नए मामले सामने आए, इसके बाद गौतम बुद्ध नगर में 69 और गाजियाबाद में 50 मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, लखनऊ में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या वर्तमान में 406 है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment