प्रयागराज कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर अतीक अहमद और भाई अशरफ, आज है पेशी
उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज के CJM कोर्ट लाया गया।
![]() गैंगस्टर अतीक अहमद (फाइल फोटो) |
उमेश पाल हत्याकांड में अरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ प्रयागराज के CJM कोर्ट पहुंच चुके हैं।
खबर है कि यूपी पुलिस 14 दिन के रिमांड की मांग कर सकती है।
उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने में अभियुक्त अतीक अहमद को प्रयागराज कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस का काफिला कल साबरमती जेल से प्रयागराज पहुंचा। आज अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: उमेश पाल हत्याकांड मामले में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के CJM कोर्ट लाया गया। pic.twitter.com/ggtr0mJ07U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023
अतीक अहमद की पेशी से पहले प्रयागराज कोर्ट के आसपास सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए प्रयागराज पुलिस की 37 सदस्यीय टीम अतीक को लेकर बुधवार दोपहर प्रयागराज पहुंची। बता दें कि चार वाहनों का काफिला मंगलवार को अहमदाबाद के साबरमती जेल से रवाना हुआ था।
प्रयागराज लाने के बाद अतीक को नैनी सेंट्रल जेल में रखा गया है।
अतीक अहमद का भाई अशरफ जो कि बरेली जेल में बंद था, को भी प्रयागराज लाया गया है।
दो सप्ताह के भीतर यह दूसरी बार है जब अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इससे पहले प्रयागराज पुलिस की 22 सदस्यीय टीम उसे एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए 27 मार्च को शहर लाई थी।
उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को अदालत ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
| Tweet![]() |