UP: भगवान 'राम' पर फिर आपत्तिजनक टिप्पणी, SP नेता स्वामी प्रसाद पर केस

Last Updated 06 Apr 2023 09:38:25 AM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्री. महालचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। सोमवार को रायबरेली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भड़काऊ भाषण दिया था।


'राम' पर फिर टिप्पणी, स्वामी प्रसाद पर केस (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रायबरेली की कोतवाली पुलिस में एक वीडियो के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कथित तौर पर उन्हें भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते दिखाया गया है। मौर्य के खिलाफ इस साल दर्ज की गई यह चौथी एफआईआर है। वीडियो में, मौर्य को यह कहते हुए सुना जा सकता है, मिले मुलायम कांशी राम और भीड़ को वाक्य पूरा करने के लिए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हवा मैं उड़ गए जय श्री राम।

शिकायतकर्ता, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मारुत त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि मौर्य की इस तरह की टिप्पणी से माहौल खराब हो रहा है और सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही है।

रायबरेली (शहर) सर्कल अधिकारी, वंदना सिंह ने कहा कि मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

मौर्य ने तीन अप्रैल को रायबरेली के एक निजी कॉलेज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक नारा लगाया था।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment