पीएफआई का कार्यालय सचिव केपी गिरफ्तार
Last Updated 04 Mar 2023 10:16:57 AM IST
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के कार्यालय सचिव कमाल केपी को शुक्रवार को केरल से गिरफ्तार कर लिया। कमाल पर हाथरस दंगा भड़काने का आरोप है।
![]() पीएफआई का कार्यालय सचिव केपी गिरफ्तार |
उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। कमाल के 4 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। हाथरस हिंसा को भड़काने के मामले में मथुरा टोल से मुजफ्फरनगर निवासी अतीकउर रहमान, रामपुर निवासी आलम, केरल निवासी सिद्दीकी कप्पन और बहराइच निवासी मसूद को गिरफ्तार किया गया था। तब से केरल निवासी कमाल वांछित चल रहा था। मामले की जांच क्योंकि नोएडा यूनिट कर रही थी।
नोएडा पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि कमाल के पी की गिरफ्तारी के प्रयास कई दिन से किए जा रहे थे, नोएडा एसटीएफ ने केरल के मलपुरम से कमाल को गिरफ्तार कर लिया है। कमाल पीएफआई के शीर्षस्थ पदों में से एक पर नियुक्त किया गया था।
| Tweet![]() |