विशेषाधिकार हनन मामला : यूपी विधानसभा ने 6 पुलिसकर्मियों को सुनाई सजा
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार विधानसभा अध्यक्ष ने ऐतिहासिक निर्णय सुनाया और विशेषाधिकार हनन के मामले में पूर्व सीओ समेत छह को दिन भर की जेल की सजा सुनाई।
![]() विशेषाधिकार हनन मामला : यूपी विधानसभा ने 6 पुलिसकर्मियों को सुनाई सजा |
सभी को विधानभवन में ही बनी सेल में रात 12 बजे तक रखा गया और तारीख बदलने के साथ सभी को रिहा कर दिया गया।
इनमें एक रिडार्यड सीओ समेत पुलिस के पांच अफसर शामिल हैं। विशेषाधिकार हनन का यह मामला वैसे तो 2004 का है, लेकिन करीब दो दशक बाद आज उन्हें सजा दी गयी, हालांकि दोषियों ने विधानसभा अध्यक्ष (पीठ) सदन (सभी सदस्यों) व पूर्व सदस्य (अब एमएलसी) से बिना शर्त माफी मागी, लेकिन विशेषाधिकार समिति के सजा देने के निश्चय को टाला नहीं जा सका। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव समेत सपा के सभी सदस्य सदन से बाहर रहे।
मामला वर्ष 2004 में कानपुर में आर्यनगर के तत्कालीन भाजपा विधायक सलिल विश्नोई के साथ हाथापाई करने के आरोप में तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद (अब सेवानिवृत्त) और पांच पुलिसकर्मियों को आज सदन में बनाये गये अस्थायी कठघरे में खड़ा किया गया और पूर्व विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला मानते हुये सभी को एक दिन की जेल की सजा सुनायी। सदन सुनने के लिए पूर्व विधायक सलिल विश्नोई भी अधिकारी दीर्घा में मौजूद होकर कार्यवाही को देख रहे थे।
| Tweet![]() |