लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, बड़ा हादसा टला

Last Updated 29 Jan 2023 05:15:47 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर रनवे में टेकऑफ करने के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया। हालांकि पायलट की कुशलता के कारण विमान किसी भी प्रकार के हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया।


लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी

जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया। इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाया। बताया जा रहा है कि एयर एशिया का ये विमान जैसे ही रनवे से टेकऑफ करने वाला था, उसी समय उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया।

ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका और तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया है। फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment