राजस्थान में टॉप-25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की नई लिस्ट जारी, लाखों के इनाम घोषित

Last Updated 19 Jul 2025 11:15:47 AM IST

राजस्थान में संगठित अपराधों पर नकेल कसने और फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपये के इनाम घोषित हैं।

सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुछ सदस्यों के नाम भी शामिल हैं।

अधिकारी ने जयपुर/जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, समस्त रेंज महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस उपायुक्तों, समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों, जी.आर.पी. और एटीएस/एसओजी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को इन चिह्नित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

इस सूची में हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, एनडीपीएस अधिनियम और चोरी के मामलों में वांछित व्यक्ति शामिल हैं।

इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य रोहित गोदारा भी शामिल है, जो हत्या और डकैती के 20 मामलों में वांछित है और राजस्थान पुलिस की ओर से उस पर एक लाख रुपये और एनआईए की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment