यूपी के लखीमपुर खीरी में भीड़ पर चढ़ा ट्रक, पांच की मौत

Last Updated 29 Jan 2023 11:16:35 AM IST

तेज गति से आ रही कार की चपेट में आए बाइक सवार को बचाने के लिए सड़क पर आ रहे ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया जिसके चलते वहां चल रहे लोगों पर ट्रक चढ़ गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।


यूपी के लखीमपुर खीरी में भीड़ पर चढ़ा ट्रक, पांच की मौत

घटना लखीमपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पांगी खुर्द गांव के समीप शनिवार देर रात हुई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर शोक व्यक्त किया है और जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को जीवित बचे लोगों का सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा, "मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। उन्हें लखनऊ के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है।"

पुलिस अधीक्षक (एसपी) खीरी गणेश प्रसाद साहा ने कहा, "दुर्घटना संभवत: ट्रक का स्टीयरिंग व्हील फेल होने या ट्रक चालक को सड़क पर लोगों को नहीं देख पाने के कारण हुआ। हम सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"

आईएएनएस
लखीमपुर खीरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment