यूपी के बागपत में 50 और अलीगढ़ में 25 घरों में आई दरारें, लोगों में दहशत

Last Updated 12 Jan 2023 01:08:32 PM IST

उत्तराखंड के जोशीमठ में इमारतों में दरारें आने के बाद अब उत्तरप्रदेश के बागपत और अलीगढ़ के कई घरों में भी दरारें आने का मामला सामने आया है। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।


यूपी के बागपत और अलीगढ़ में घरों में आई दरारें

बागपत के स्थानीय निवासियों में इसको लेकर दहशत का माहौल है। बागपत नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश राणा ने कहा, 'हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ।' स्थानीय लोगों के अनुसार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें आ रही हैं।

बागपत के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के घरों में दरारें और रिसाव की सूचना मिली है।

स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने कहा, 3-4 दिन हो गए हैं। हमने विभाग को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है।

बता दें, इस महीने की शुरूआत में 25 घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। कई परिवारों को निकाला गया है। कई लोगों ने अपना घर छोड़कर किराए के आवास पर रहने जाने लगे हैं।

वहीं दूसरी ओर यूपी के अलीगढ़ के कई घरों में भी दरारें आनी शुरू हो गई हैं। अलीगढ़ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा, 'हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ।'

स्थानीय लोगों के अनुसार सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें आ रही हैं।

कंवरीगंज क्षेत्र के घरों में दरारें और रिसाव की सूचना मिली है।



स्थानीय निवासी मंसूर अली ने कहा, 3-4 दिन हो गए हैं। हमने विभाग को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है।

बता दें, इस महीने की शुरूआत में सैकड़ों घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं। कई परिवारों को निकाला गया है। कई लोगों को अस्थायी राहत केंद्रों या किराए के आवास में जाने का निर्देश दिया गया।

क्षेत्र में 86 घर असुरक्षित क्षेत्र के रूप में चिन्हित हैं। जोशीमठ जिला प्रशासन ने डूबते शहर में रहने के लिए असुरक्षित घरों पर रेड क्रॉस के निशान लगा दिए हैं।

आईएएनएस
बागपत/अलीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment