यूपी पुलिस को शर्मिदगी का करना पड़ा सामना, पुलिस राइफल लोड करने में रही नाकाम, वीडियो वायरल

Last Updated 28 Dec 2022 01:49:41 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक सब-इंस्पेक्टर राइफल लोड करने में असमर्थ है।


यूपी पुलिस राइफल लोड करने में नाकाम, वीडियो वायरल

इसकी वजह से यूपी की पुलिस को शर्मिदगी का सामना करना पड़ा। संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद पुलिस थाने का जो वीडियो है, उसमें देखा जा सकता है कि सब-इंस्पेक्टर को राइफल में गोली लोड करना और फायर करना नहीं आ रहा है।

इस वक्त डीआईजी आर.के. भारद्वाज भी मौजूद थे और सब-इंस्पेक्टर के कौशल की जांच कर रहे थे कि वह राइफल कैसे फायर करता है।

सब-इंस्पेक्टर को पता नहीं था कि राइफल को कैसे लोड करना है और कारतूस को बैरल के माध्यम से कैसे डालना हैं।

इसके बाद डीआईजी अन्य अधिकारियों से इसके बारे में पूछते हुए और सब-इंस्पेक्टर पर हंसते हुए दिखाई देते हैं कि वह राइफल लोड करना नहीं जानते।

आईएएनएस
सांत कबीर नगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment