UP के बांदा में अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Last Updated 28 Dec 2022 10:44:07 AM IST
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को मिली सूचना के आधार पर बिसंडा पुलिस ने मरौली गांव में छापेमारी कर अवैध असलहा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर अमृत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
अभिनंदन के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहे के साथ हथियार बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी अमृत ने स्वीकार किया है कि वह अपराधियों को पांच से छह हजार रुपये में एक तमंचा बेचता था।
अभिनंदन के अनुसार, आरोपी ने अब तक किसे कितने असलहे बेचे हैं, इसकी जांच जारी है।
| Tweet![]() |