यूपी सरकार 5 दिसम्बर को पेश करेगी पूरक बजट

Last Updated 23 Nov 2022 10:55:34 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार 5 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्य विधानसभा में 2022-2023 के लिए अपना पहला पूरक बजट पेश करेगी।


सरकार पांच दिसम्बर को पेश करेगी पूरक बजट

इस बीच विपक्षी दलों ने बजट पेश करने की तारीख पर आपत्ति जताई है, क्योंकि यह दो विधानसभा सीटों (रामपुर और खतौली) और एक लोकसभा सीट (मैनपुरी) के मतदान के साथ मेल खाता है।

सपा विधायकों ने कहा कि जिस दिन मतदान हो रहा है उसी दिन विधानसभा सत्र बुलाना गलत है, इसे स्थगित करना उचित होगा।

सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि पूरक बजट छह दिसंबर को पारित हो जाए और सात दिसंबर को विधायी कामकाज हो।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment