ओडिशा विधानसभा उपचुनाव: पदमपुर सीट के लिए दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 11 के वैध पाए गए

Last Updated 19 Nov 2022 01:39:06 PM IST

ओडिशा में पांच दिसंबर को होने वाले पदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए दो निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चों को रद्द कर दिया गया जबकि 11 अन्य के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।


ओडिशा में पांच दिसंबर को होने वाले पदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चों को रद्द कर दिया गया जबकि बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।

पदमपुर उपुनाव के रिर्टिंग अधिकारी त्रिलोचन पात्रा ने कहा कि जांच के दौरान दो निर्दलीय प्रत्याशियों-जयंता थापा और देबव्रत सुनाई के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 11 अन्य के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

पर्चा भरने के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को आठ निर्दलीय समेत 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित और सत्य भूषण साहू ने क्रमश: भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया है, वहीं दिवंगत बिजय रंजन सिंह बरिहा की बेटी बर्षा सिंह बरिहा ने बीजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है।

विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा का तीन अक्टूबर को निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment