प्रदूषण के कारण NCR की हवा हुई जहरीली, नोएडा में 1 से 8 तक की कक्षाओं को 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलाने का आदेश

Last Updated 04 Nov 2022 10:44:01 AM IST

खराब हवा और वायु प्रदूषण के कारण गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया आदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की सभी कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलाई जाएंगी और 9 वी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन चलाने के आदेश जारी किए गए हैं।


(फाइल फोटो)

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में खराब हवा और वायु प्रदूषण को लेकर एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है।

नोएडा में बढ़ते हुए पोलूशन को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक की सभी कक्षाएं 8 नवंबर तक ऑनलाइन चलाई जाएंगी और 9 वी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं यथासंभव ऑनलाइन चलाने का आदेश जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 8 नवंबर तक किए गए बंद। बच्चों की ऑनलाइन जारी रहेंगी कक्षाएं। कक्षा 9 से 12 तक भी सभी क्लासों को यथासंभव ऑनलाइन करने के आदेश। इसके साथ ही आउटडोर गतिविधियां पर पूरी तरह रहेगी रोक। बच्चों को बढ़ते प्रदूषण से बचाने के लिए यह आदेश जारी किया गया है अब बच्चे अपनी कक्षाएं ऑनलाइन बैठ कर अपने घर से ही करेंगे और स्कूल जाने की उनको पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है।

 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment