दिवंगत मुलायम सिंह की याद में होगा दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता

Last Updated 03 Nov 2022 09:44:08 AM IST

समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की स्मृति में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता शुक्रवार को प्रतापगढ़ में होगी।


दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

प्रतियोगिता में अयोध्या, लखीमपुर खीरी और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा महाराष्ट्र और राजस्थान के चालीस पहलवान भाग लेंगे।

नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज में होने वाले 'अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल' नाम के दो दिवसीय कार्यक्रम में नेपाल के कुछ पहलवानों के भी आने की उम्मीद है।

मुलायम सिंह यादव खुद पहलवान हुआ करते थे।

मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे समाजवादी पार्टी के नेता सिराज-उल-हक द्वारा संचालित उमंग वेलफेयर सोसायटी की आयोजन समिति द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

सिराज-उल-हक ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अयोध्या के बाबा बजरंगी, लखीमपुर खीरी के ठाकुर बलवान सिंह, उधमपुर धामी के टाइगर पहलवान समेत सात टीमें और 40 पहलवान अपनी टीमों के साथ पहुंचेंगे।

आईएएनएस
प्रतापगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment