'सर तन से जुड़ा' का नारा लगाने पर 2 नाबालिग और 5 अन्य लोगों पर केस दर्ज

Last Updated 11 Oct 2022 09:54:49 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बारावफात जुलूस के दौरान कथित तौर पर 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने के आरोप में दो नाबालिगों और पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है।


'सर तन से जुड़ा' का नारा लगाने पर 2 नाबालिग और 5 अन्य लोगों पर केस दर्ज

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। यह घटना अमेठी में मोहम्मद जायसी की दरगाह पर बारावफात जुलूस के दौरान हुई।

हर साल की तरह इस साल भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस निकाल कर उत्सव मनाने के लिए जुटे थे। हालांकि, इस साल रैली के एक खास वर्ग का मिजाज आक्रामक नजर आया।

वायरल हुए इस जुलूस का एक वीडियो दर्जनों युवाओं और बच्चों को सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाते हुए दिखाया गया है।

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को नामजद किया है।

मामले की जांच के लिए डीआईजी अमरेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि यह वीडियो जैस इलाके का है।

आईएएनएस
अमेठी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment