नोएडा के सपा कार्यकर्ता डीएनडी फ्लाईओवर पर मुलायम सिंह को देंगे श्रद्धांजलि, जेवर टोल तक एस्कॉर्ट करेगी नोएडा पुलिस
सपा मुखिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए काफी लोग मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं। अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक नेताजी का पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा।
![]() |
मेदांता अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को लेकर डीएनडी फ्लाईओवर से होते हुए वाहन यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंचेगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई में उनके गांव ले जाया जाएगा। जहां पर मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान नोएडा के सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके अंतिम दर्शन करने के लिए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए डीएनडी पर इकट्ठा होंगे। यहीं पर वह नेता जी के अंतिम दर्शन कर उनको श्रद्धांजलि देंगे और फिर उनके पार्थिव शरीर को ले जाने वाली गाड़ी को आगे जाने दिया जाएगा।
मेदांता गुरुग्राम से उनके शव को लेकर वाहन निकला है जो डीएनडी से होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए सैफई तक जाएगा। उनके पार्थिव शरीर ले जाने वाले वाहन को पूरी तरीके से पुलिस एस्कॉर्ट किया जाएगा और नोएडा में इंट्री होते ही नोएडा कमिश्नरेट पुलिस की एस्कॉर्ट टीम उन्हें एस्कॉर्ट कर डीएनडी से लेकर यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल तक पहुंचाएगी और इस रूट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे ताकि किसी तरीके का कोई भी व्यवधान ना पहुंचे
डीएनडी में नोएडा के अंदर एंट्री करते ही पूरे सम्मान के साथ नोएडा पुलिस एस्कॉर्ट कर उन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ले कर जाएगी और उसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल तक नेताजी के पार्थिव शरीर को ले जाने वाले वाहन को एस्कॉर्ट कर पहुंचाया जाएगा। उसके आगे दूसरे जिले के पुलिस आगे की कमान संभालेगी। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आईएएनएस से कहा नेताजी के पार्थिव शरीर को सैफई ले जाने वाले रूट को लेकर अधिकारियों से चर्चा हो गई है और पूरे सम्मान के साथ और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उनके पार्थिव शरीर को पुलिस यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचाएगी।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर के बाद उनके पैतृक गांव इटोली में भी शोक की लहर है। सैफई से पहले इटोली में रहता था मुलायम सिंह यादव का परिवार।
अगर मुलायम सिंह की जीवन परिचय की बात करें तो सपा संस्थापक का पूरा परिवार इटावा के सैफई से पहले फिरोजाबाद जिले के गांव इटोली में रहता था। नेताजी के बाबा मेवाराम सैफई जाकर रहने लगे और फिर वहीं मुलायम सिंह यादव के बाकी चाचा और पिताजी सुघर सिंह का जन्म हुआ। उसके बाद मुलायम का जन्म सैफई में हुआ। लेकिन उनका वहां बहुत कम मन लगता था इसलिए वह अपने पैतृक गांव इटोली में आ जाते थे। नेता जी कई दिनों तक वहां पर रहते थे।
| Tweet![]() |