लखनऊ में फोरेंसिक संस्थान का शटर गिरने से 1 की मौत, 4 घायल, जांच के आदेश
Last Updated 13 Sep 2022 09:49:08 AM IST
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर में एक निर्माणाधीन फोरेंसिक संस्थान का शटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
![]() निर्माणाधीन फोरेंसिक संस्थान (फाइल फोटो) |
घटना सोमवार शाम की है।
मृतक की पहचान अकरम उर्फ अनवर अली के रूप में हुई है। उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, अतिरिक्त महानिदेशक और मुख्य इंजीनियर को मिलाकर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
उन्होंने अधिकारियों को अकरम के परिवार को मुआवजा जारी करने का भी निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
| Tweet![]() |