गाजियाबाद में पिटबुल कुत्ते ने बच्चे का चेहरा फाड़ा, 100 से ज्यादा टांके लगे

Last Updated 08 Sep 2022 07:28:50 PM IST

गाजियाबाद के संजय नगर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पार्क में खेलते एक बच्चे पर हमला कर दिया और उसके गाल को बुरी तरीके से फाड़ दिया।


गाजियाबाद में पिटबुल कुत्ते ने बच्चे का चेहरा फाड़ा

काफी देर तक वहां मौजूद लोगों ने बच्चे को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरीके से नोच दिया। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के संजयनगर इलाके में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने पार्क में खेलते हुए बच्चे का गाल फाड़ दिया। बच्चे के चेहरे करीब 150 टांके आए हैं। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गयी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की उम्र लगभग 10 साल की है। बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला। परिवार का आरोप है की जब कुत्ता इतना खतरनाक है तो उसे घर की किशोरी को लेकर क्यों घूमने भेज दिया गया। इस मामले में फिलहाल गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ते के मालिक को एक नोटिस देते हुए 5000 का जुर्माना लगाया है कि उन्होंने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नगर निगम में नहीं कराया।

आईएएनएस
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment