एमराल्ड कोर्ट के टॉवर को लेकर आई बड़ी जानकारी, सिर्फ ट्विन टॉवर नहीं बल्कि दो फ्लोर बनाए गए थे एक्स्ट्रा
नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर गिर चुके हैं लेकिन फिर भी उसके पहले की कहानी की परतें लगातार एक के बाद एक खुल रही हैं।
![]() एमराल्ड कोर्ट (फाइल फोटो) |
सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट टावर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष यूबीएस तेवतिया ने न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से सुपरटेक बिल्डर ने एमराल्ड कोर्ट में भी बने 15 टावर में अथॉरिटी से पास हुए नक्शे के बाद फिर से एक्स्ट्रा एफआर के लिए अप्लाई कर दो-दो फ्लोर बढ़ा लिए।
जिसके बाद टोटल सोसाइटी में 120 फ्लैट एक्स्ट्रा बनाए गए। उन्होंने बताया कि इस पर किसी ने कोई एतराज नहीं किया। क्योंकि सभी को पजेशन मिल चुका है। सभी उस में रह रहे हैं और सब कुछ ऑन पेपर और लीगल तरीके से किया गया था।
यूबीएस तेवतिया के मुताबिक बिल्डर ने न सिर्फ ट्विन टावर बल्कि पूरे एमराल्ड कोर्ट में पास हुए नक्शे को फिर से रीडिजाइन कर उसमें अथॉरिटी से एक्स्ट्रा एफआर लेकर हर टावर में दो-दो फ्लोर जिसमें हर एक फ्लोर पर 4-4 फ्लैट मौजूद हैं, को बनाया था।
उनके मुताबिक फिलहाल जो लड़ाई थी ट्विन टावर की वह पूरी हो चुकी है अब सोसाइटी में रह रहे लोगों को बिल्डर के किसी मामले से कोई एतराज नहीं है और ना ही बहुत समय पहले हुए 2- 2 फ्लोर के एक्स्ट्रा एफआर को लेकर किसी को कोई शिकायत है।
| Tweet![]() |