आज महज 9 सेकेंड में मलबे में बदल जाएंगे ट्विन टॉवर, जानिए कैसे बना था टॉवर, कब क्या होगा
ट्विन टावर गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 17 करोड़ खर्च हो रहे हैं इसे गिराने में और इस खर्च को भी बिल्डर ही उठाएगा। महज 9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगा ट्विन टावर।
![]() सुपरटेक ट्विन टॉवर नोएडा |
ऐसे बना था टॉवर
►एपेक्स और सियान टॉवर के निर्माण में 300 करोड़ खर्च
►दोनों टॉवरों के निर्माण में करीब 12.50 हजार टन सरिया व 4.5 लाख सीमेंट के बैग लगे
►इनके निर्माण में 50 लाख कामगार दिवस खर्च हुए
►दोनों टॉवर्स में करीब 1000 फ्लैट हैं
►विस्फोट के दौरान छह लोग करीब 100 मीटर दायरे में रहेंगे
►सुरक्षा में करीब 400 पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे
►नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आधे घंटे के लिए बंद रहेगा
►मेडिकल टीम व दवाओं के साथ साइट पर छह एम्बुलेंस तैनात की जाएंगी
►सेक्टर-30 में जिला अस्पताल के साथ जेपी अस्पताल, फेलिक्स अस्पताल और यथार्थ अस्पताल में की गई व्यवस्था
►दोनों परिसरों से लगभग तीन हजार वाहन भी हटा दिए जाएंगे
►दोनों सोसायटियों के सिक्योरिटी स्टॉफ को भी दोपहर 12 बजे के बाद परिसरों को खाली करना होगा
►दोनों सोसायटियों के निवासियों को अपने वाहन भी परिसर से हटाने होंगे
कैसी है तैयारी
♦ टॉवरों के चारों तरफ सुरक्षित दूरी तक किसी व्यक्ति या वाहन के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी
♦ आपात स्थिति से निपटने के लिए निर्मित पार्क के पीछे की रोड पर फायर टेंडर आदि पार्क होंगे
♦ दोनों टॉवरों में करीब 3700 किग्रा. विस्फोटक लगाया गया
♦ दोनों टॉवर के करीब 2700 पिलर में विस्फोटक लगाया गया
♦ हर कॉलम में तीन से चार छेद लंबाई में किए गए करीब 9800 छेद
♦ टॉवर गिरने से करीब 60 मंजिल ऊंचा गुबार उठेगा
♦ गुबार का असर करीब 15 मिनट तक रहेगा
♦ वातावरण में पीएम-2.5 बढ़ने की संभावना
कब क्या होगा
►सुबह 6:00 बजे : आसपास की सोसाइटी खाली करने का ऐलान
►सुबह 6:30 बजे : एनडीआरएफ की टीम सोसाइटी पहुंचेगी
►सुबह 7:00 बजे : सभी निवासियों को निकाला जाएगा
►सुबह 9:00 बजे : बिजली व गैस जैसी सभी सोसाइटी सर्विस बंद होगी
►दोपहर 2 से 3 बजे : एक्सप्रेसवे बंद
►दोपहर 2:30 बजे : ट्विन टॉवर ब्लास्ट
►दोपहर 3:30 बजे : एनडीआरएफ, सीबीआरआई के अधिकारी लौटेंगे
►शाम 4:15 बजे : नुकसान की जांच के लिए टॉस्क फोर्स टीम प्रवेश करेगी
►शाम 5:00 बजे : बिजली, गैस सर्विस फिर से शुरू होगी
►शाम 7:00 बजे : निवासी सोसाइटी में वापस लौटेंगे
कौन है ट्विन टावर का बिल्डर
ज्ञात हो, सुपरटेक लिमिटेड एक गैर-सरकारी कंपनी है। इसे 07 दिसंबर, 1995 को निगमित किया गया था। यह एक सार्वजनिक गैर.सूचीबद्ध कंपनी है। इसे शेयरों द्वारा सीमित कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। सुपरटेक के फाउंडर आरके अरोड़ा हैं।
आरके अरोड़ा ने 34 कंपनियां खड़ी की हैं जिनमें सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस और कंस्ट्रक्शन तक की अलग-अलग कंपनियां शामिल हैं।
साल 1999 में उनकी पत्नी संगीता अरोड़ा ने सुपरटेक बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू की थी। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 12 शहरों में सुपरटेक ने कई रियल एस्टेट प्रोजक्ट लॉन्च किए। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने मार्च, 2022 में सुपरटेक कंपनी को दिवालिया घोषित कर दिया था जिस पर अभी 400 करोड़ से अधिक का कर्जा है।
| Tweet![]() |