सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे गाजियाबाद, निर्माणाधीन चार विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Last Updated 28 Aug 2022 09:01:51 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जनपद गाजियाबाद भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन चार विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया।


सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 38 करोड़ 56 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बन रहे 720 ईडब्ल्यूएस भवन, हिंडन नदी पर 22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा पुल, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंद ग्राम हिंडन विहार स्थित कूड़ा निस्तारण संयंत्र तथा 41वीं वाहिनी पीएसी वैशाली में 11 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपये की लागत से निर्मित की जा रही बैरक का निर्माण कार्य सम्मिलित है।

एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में संचालित विकास परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लायी जाए, ताकि लाभार्थियों को इन परियोजनाओं का समय से लाभ प्राप्त हो सके।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद में शांति व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

भाषा
गाजियाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment