Twin Tower गिराने के लिए काउंटडाउन हुआ शुरू, सभी सिस्टम की हो रही दोबारा जांच

Last Updated 27 Aug 2022 03:33:32 PM IST

ट्विन टावर गिराने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस क्रम में सारे सिस्टम को एक बार फिर से जांचा जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की कोई भी चूक ना रह जाए।


नोएडा ट्विन टॉवर (फाइल फोटो)

एडिफिस इंजीनियरिंग के एक्सपर्ट्स ने बताया है कि गैस पाइपलाइन को यहां पर रिक्टर स्केल 4 के अनुसार डिजाइन किया गया है। यह जमीन के नीचे 3 मीटर है। आसपास की सोसायटी में इसी से गैस की सप्लाई होती है। इसको ध्यान में रखते हुए हमने इसके ऊपर प्लेट लगा रखी है। हमें 100 फीसदी पूरी उम्मीद है कि गेल गैस पाइप लाइनों के साथ कोई समस्या बिल्कुल भी नहीं होगी।

सुपरटेक के दोनों टावर 28 अगस्त दोपहर ढाई बजे ही गिराए जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों से क्लियरेंस आ गई है। फाइनल बैठक के बाद जेट डिमोलिशन और एडिफिस को हरी झंडी दे दी गई है। स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर ही एक्स्टर-1 और 2 के पिलर, बीम और कॉलम को मिलाकर 57 प्वांइट पर काम पूरा कर लिया गया।

ट्विन टावर में वायरिंग का काम पूरा हो चुका है। डिमोलिश से पहले इसे फाइनल ट्रिगर बाक्स से कनेक्ट किया जाएगा। 10 से 0 तक के काउंडाउन के बाद ब्लास्ट होगा और इमारत जमीदोश हो जाएगी।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment