सहारनपुर में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किए चार आरोपी, धार्मिक भावनाएं आहत करने और दंगा भड़काने के है आरोपी

Last Updated 27 Aug 2022 03:04:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद इलाके में पुलिस ने हिंदु समुदाय के धार्मिक स्थलों पर गुलले से अंडे फेक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा भड़काने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।


चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अहमद, शहबान, सादिक और अफजल चारो व्यक्ति पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देहात सूरज राय ने बताया कि बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी की देवबंद फ्लाईओवर से कुछ लोग हिंदु समुदाय के घरों और धार्मिक स्थलों पर अंडे फेंक रहे हैं, जिसमें तत्काल उन व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई और गुरुवार रात को पुलिस ने देवबंद फ्लाईओवर पर घेराबंदी कर चारों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों के पास से गुलेल, 17 अंडे, तीन मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है।

एसपी ने कहा कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, बीते कुछ दिनों से गुलेल से धार्मिक स्थलों और लोगों के घरों में अंडे व पत्थर फेंक रहे थे। यह काम हम हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर दंगा कराने के उद्देश्य से करते थे।

एसपी के अनुसार, इन्होंने 20 अगस्त को तलहेडी चुंगी से पत्थर फेंके, 21 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा में झांकी के ऊपर अंडे फेंके थे। मोहल्ला सराय में मंदिर और सैनी सराय में दुकानों में भी अंडे फेंके थे।

एसपी ने बताया कि चारों अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 504, 506, 153, 364 और 336 के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आईएएनएस
सहारनपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment