सीएम योगी ने गाजियाबाद में एक सोसायटी का किया औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान गाजि़याबाद की एक सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन का दौरा किया है ।
![]() जब अचानक गाजियाबाद की एक सोसायटी में पहुंचे योगी (फाइल फोटो) |
मुख्यमंत्री ने इस यात्रा के दौरान विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और शुक्रवार देर रात वह अचानक राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी का निरीक्षण करने पहुंच गये और वहां पहुंचकर लोगों ने उनका हालचाल जाना। इस तरह से देर रात अचानक प्रदेश के मुखिया को अपने बीच खड़ा देख लोग हैरान रह गये और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए इस नजारे को तस्वीरों में कैद करने लगे।
इस बीच वहां मौजूद बच्चों को मुख्यमंत्री ने अपने पास बुलाया और बच्चे उनके पास ही जाकर खड़े हो गये। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रख कर आर्शीवाद दिया और झुककर कान में कुछ पूछा भी इसी बीच कुछ बच्चे उत्सुकता में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आये।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और विभिन्न परियोजाओं का निरीक्षण भी किया।
| Tweet![]() |