ट्विन टावर : प्राधिकरण ने बनाया कंट्रोल रूम ,जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

Last Updated 27 Aug 2022 08:09:05 AM IST

ध्वस्तीकरण को लेकर अब कोई संशय नहीं है। सुपरटेक के स्ट्रक्च रल ऑडिट रिपोर्ट पर सीबीआरआई ने क्लियरेंस दे दी है।


ट्विन टावर : प्राधिकरण ने बनाया कंट्रोल रूम ,जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

साथ ही नोएडा प्राधिकरण के संस्तुति पर उड्डयन मंत्रालय ने ध्वस्तीकरण के समय नॉटिकल माइल उसर स्पेस उपलब्ध न रहने पर सहमति दे दी है। इसके अलावा कई और बिंदुओं पर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में एडिफिस, जेट डिमोलिशन, सुपरटेक, यूपीपीासीबी के बीच बैठक हुई। बैठक में सीईओ ने रितु माहेश्वरी ने बताया कि ध्वस्तीकरण के बाद वायु प्रदूषण को मापने के लिए छह स्थानों पर मैनुअल एंबियंट एयर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसका संचालन कल से कर दिया जाएगा। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के आईटीएमएस के लाइव मानिटरिंग स्टेशन भी वायु गुणवत्ता की निगरानी करेंगे।

प्राधिकरण ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। इसमें तैनात अधिकारी सभी विभागों के साथ समन्वय रखेंगे। कंट्रोल रूम 28 अगस्त सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित होगा। कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं।



ध्वस्तीकरण के बाद आवासीय परिसर के निकट धूल और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 स्थानों पर एंटी स्मॉग गन के साथ एक वाटर टैंकर की भी प्रबंध किया गया। आवश्यकता पड़ने पर और एंटी स्मॉग गन भी लगाई जाएंगी।

ध्वस्तीकरण के बाद करीब 28 हजार मीट्रिक टन मलबे का निस्तारण सेक्टर-80 के सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर साइंटिफिक निस्तारण किया जाएगा। साफ सफाई के लिए चार मैकेनिकल और 100 सफाई कर्मी मौजूद रहेंगे। सड़क फुटपाथ सेंट्रल वर्ज और पेड़ पौधों की धुलाई के लिए 50 वाटर टैंकर्स लगाए जाएंगे। पार्क में धूल के निस्तारण के लिए तीन वाटर टैंकर लगाए गए हैं।

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment