श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई ना होने के बाद अब मिली सात सितंबर की तारीख

Last Updated 27 Aug 2022 09:30:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद के संबंध में शुक्रवार को मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी।


श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद मामला

कई अधिवक्ता बार एसोसिएशन के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर मथुरा से बाहर हैं। इस वजह से 25 अगस्त से एक सितम्बर तक कई वकील शहर से बाहर रहेंगे। इसके चलते सभी मामलों में अलग-अलग तारीखें तय कर दी गई हैं।

शुक्रवार को कई याचिकओं पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम संजय चौधरी की अदालत में सुनवाई होनी थी।

मामलों में पेश हुए वकील शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अदालत ने प्रतिवादियों को अपनी आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया है। इसके लिए उन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं। अब इन मामलों पर सात सितम्बर को सुनवाई होगी।

भाषा
मथुरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment