सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, व्हाट्सएप पर आया मैसेज
Last Updated 09 Aug 2022 02:52:18 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप मैसेज पर जान से मारने की धमकी मिली है।
![]() सीएम योगी आदित्यनाथ |
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हेडक्वार्टर स्टेशन कमांडर सुभाष कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कथित तौर पर धमकी भरा मैसेज शाहिद नाम के शख्स ने डायल-112 हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है। उसने मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी।
पुलिस ने कहा, आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
साइबर सेल और सर्विलांस टीमें भी मैसेज भेजने वाले को ट्रैक करने में जुटी हैं।
| Tweet![]() |