अयोध्या : अवैध प्लाटिंग की सूची में भाजपा नेताओं के नाम, जमीन और संपत्ति की अवैध बिक्री में कई साधु भी शामिल

Last Updated 07 Aug 2022 01:50:36 PM IST

अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने 40 अवैध कॉलोनाइजरों की सूची जारी की है, जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पार्टी के पूर्व विधायक गोरखनाथ और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के नाम शामिल हैं।


अयोध्या विकास प्राधिकरण की जारी अवैध प्लाटिंग की सूची में भाजपा नेताओं के नाम

सुल्तान अंसारी और उनके पिता नन्हे मियां, (जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की जमीन से 18 करोड़ रुपये कमाए) भी सूची में शामिल हैं।

एडीए अधिकारियों के मुताबिक, जमीन और संपत्ति की अवैध बिक्री में कई साधु भी शामिल हैं।

राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आ गई है।

अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों को लेकर हलचल उस समय तेज हो गई, जब भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जमीन बेचने के इस खेल की एसआईटी जांच की मांग की।



सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से भी सूची भेजी गई है।

एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment