मॉर्निंग वॉक पर बुजुर्गों से लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा में मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले बुजुर्ग लोगों से हाल चाल पूछने के दौरान उनसे लूटपाट करने वाले बदमाशों की रविवार को नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
![]() मॉर्निंग वॉक पर बुजुर्गों से लूटपाट करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार |
पुलिस विभाग के अनुसार, थाना सेक्टर 39 पुलिस की चेकिंग के दौरान सदरपुर चौकी क्षेत्र में जंगल के पास एक बदमाश बब्बू से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली भी लगी है। जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। हालांकि बदमाश के खिलाफ दिल्ली में 12 मुकदमे, गौतमबुद्धनगर में 3 मुकदमे (थाना सेक्टर 39 में 2 मुकदमे) पहले से दर्ज हैं।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि, पुलिस चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया, तो वह जंगल की तरफ भागा। पुलिस ने उसका पीछा किया और इसकी मोटरसाईकिल में टक्कर हुई और इसने तुरंत फायर किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में इसे गोली लगी।
इसके गैंग में दो अन्य साथी भी हैं जिनमे से एक जेल में है और एक फरार है। बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस व पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
| Tweet![]() |