यूपी में पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी के बेटा गोली चलने से घायल, गलती से हुई थी फायरिंग

Last Updated 07 Aug 2022 09:06:01 AM IST

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी का 22 वर्षीय बेटा लखनऊ में अपने घर में गलती से गोली चल जाने के कारण घायल हो गया।


फायरिंग

घायल आकाश मांझी को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

इस हादसे को लेकर डीसीपी, ईस्ट प्राची सिंह ने कहा कि आकाश उस समय घायल हो गया, जब वह अपने पिता के नाम जारी रिवॉल्वर की सफाई कर रहा था।

डीसीपी ने शनिवार की देर रात कहा, "घाव कमर से नीचे के हिस्से में है, इसका मतलब कि उसे काफी नजदीक से चोटें आईं।"

आकाश का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत गंभीर है।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment