यूपी में श्री मनोकामना मंदिर के पुजारी की पीट कर निर्मम हत्या
शेरकोट में नेशनल हाईवे 74 स्थित मनोकामना महादेव मंदिर के पुजारी बेगराम (68) को शुक्रवार की रात डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
![]() यूपी में श्री मनोकामना मंदिर के पुजारी की पीट कर निर्मम हत्या |
मंदिर के पुजारी की हत्या की सूचना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आसपास के चार थानों की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया है। मंदिर परिसर में पुजारी की हत्या की सूचना पर हिंदूवादी संगठन भी मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने रोष जताते हुए हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की है।
बदमाशों ने शुक्रवार रात श्री मनोकामना मंदिर के पुजारी को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। घटना से गुस्साए लोगों ने हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम को पुलिस अधिकारियों ने 48 घंटे में घटना का खुलासा करने का आश्वासन देकर खुलवाया।
शनिवार सुबह चार बजे मंदिर में रोजाना की तरह कुछ महिलाएं साफ-सफाई करने के लिए पहुंचीं तो उन्हें मंदिर का मुख्य गेट बंद मिला। गेट नहीं खुला तो महिलाओं ने दूसरी ओर से मंदिर में पहुंचीं और मंदिर परिसर में ही बने एक कमरे में सो रही पुजारी की पत्नी जावित्री को उठाया। ये मंदिर की ओर बढ़ी तो बरामदे में पुजारी बेगराम सिंह का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। शव के पास ही खून से सना हुआ एक डंडा भी पड़ा मिला। सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने खुलासे की मांग करते हुए जाम लगा दिया।
20 साल से मंदिर की देखभाल कर रहे थे पुजारी
पुजारी बेगराम पिछले करीब 20 साल से मंदिर की देखभाल और पूजापाठ कर रहे थे। उनकी हत्या से कस्बावासियों में रोष व्याप्त है। हिंदू संगठनों ने घटना के खुलासे की मांग करते हुए पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे हैं। पुजारी के गुरु भाई कृपाल सिंह सैनी ने घटना के संबंध में तहरीर दी है।
घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विधायक अशोक राणा ने भी जल्द खुलासे की मांग अधिकारियों से की। डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने 48 घंटे के भीतर घटना का खुलासा करने का लोगों को भरोसा दिया है।
विहिप जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गोयल के नेतृत्व में बजरंग और विहिप के कार्यकर्ताओं ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंप घटना का खुलासा करने की मांग की। इस मौके पर धर्मवीर सिंह, डा.एनपी सिंह, सुशील सैनी, आंचल चौहान, कामेश्वर राजपूत, नितिन प्रकाश, अंकुर जैन रहे।
घटना के खुलासे के लिए यूपी पुलिस की सात टीमें लगाई गई है।
| Tweet![]() |