जानें कबतक गिरेगा सुपरटेक ट्विन टॉवर, यहां से आ रहे हैं विस्फोटक

Last Updated 03 Aug 2022 11:12:32 AM IST

हरियाणा के पलवल से ट्विन टॉवर को गिराने के लिए विस्फोटक आएगा।


सुपरटेक ट्विन टॉवर

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर के लिए विस्फोटक लाने की अनुमति पुलिस ने कंपनी को दे दी है।

मंगलवार देर रात पुलिस की तरफ से एडिफिस कंपनी को अनुमति दी गई है। सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स दोनों की ऊंचाई 101-101 मीटर है। नोएडा पुलिस से मिली अनुमति के बाद आप एडिफिस कंपनी पलवल से विस्फोटक ला सकेगी और उसे नोएडा पुलिस एस्कॉर्ट भी करेगी।

जानकारी के मुताबिक, अगले 15 दिनों तक लगातार यह विस्फोटक नोएडा के सेक्टर 93ए में आता रहेगा। विस्फोटक की 2 गाड़ियां पुलिस एस्कॉर्ट में आएंगी, जिसमें 1 में डेटोनेटर और दूसरे में विस्फोटक होगा। इन गाड़ियों के आने का समय और रूट क्या होगा, गोपनीयता के चलते इसे साझा नहीं किया जाएगा।

इन विस्फोटकों को दोनों टावर में लगाने का काम दिन में किया जाएगा। शाम 6:00 बजे के बाद बचे हुए विस्फोटक को पलवल भेज दिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से ही विस्फोटक को लाना और ले जाना होगा। विस्फोटक लगाने के लिए 10 हजार सुराग दोनों टावर में बनाए गए हैं।

पूरे एरिया में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है और उसी से नजर रखी जाएगी साथी साथ बिना अनुमति के बिल्डिंग के आसपास किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment