यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में साल्वरों समेत 21 गिरफ्तार

Last Updated 01 Aug 2022 07:16:49 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने रविवार को राजस्व लेखपाल परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने वाले गैंग लीडरों व अभ्यर्थियों समेत 18 लोगों को विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया है।


यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा में साल्वरों समेत 21 गिरफ्तार

एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों के 501 परीक्षा केन्द्रों पर लेखपाल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें ब्लू टूथ डिवाइस के जरिये अभ्यर्थियों को नकल कराने के आरोप में  21 साल्वरों और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एसटीएफ ने प्रयागराज में नरेन्द्र कुमार पटेल और संदीप पटेल को धर दबोचा, जिनसे पूछताछ के आधार पर ये गिरफ्तारियां की गई।

सूत्रों के अनुसार, साल्वर गैंग के लीडर विजय कान्त पटेल ने लेखपाल परीक्षा में सात अभ्यर्थियों में से हर एक से 10-10 लाख रुपये लिये थे।

मुख्य अभियुक्त विजय कान्त पटेल केएल पटेल के आईटीआई कालेज, मुबारकपुर में लगभग तीन वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है। वहीं, से उसके साथ इस धन्धे में लिप्त हो गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment