योगी सरकार ने 13 IAS और 20 PCS अफसरों का किया तबादला

Last Updated 29 Jul 2022 11:16:44 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 आईएएस और 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।


इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम, नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है। वहीं, राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम बदले गए हैं। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा अब प्रयागराज के मंडलायुक्त होंगे।

वाराणसी में जिलाधिकारी अब एस. राजलिंगम बने हैं। राजलिंगम अभी तक कुशीनगर में डीएम थे। वहीं, उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी। बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है। वहीं, कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डा. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे।

अंबेडकरनगर में सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार कानपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का सीडीओ, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है। पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, नंदलाल सिंह को संयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है।

इसके अलावा 20 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं।

ज्ञात हो कि इसके पहले बीते माह सात जून को प्रदेश में बड़े स्तर पर आइएएस अधिकारियों को इधर इधर किया गया था। इसमें लखनऊ और कानपुर समेत नौ जिलों के डीएम के फेरबदल भी शामिल थे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment