यूपी के महाधिवक्ता के दफ्तर में लगी भीषण आग
Last Updated 17 Jul 2022 04:33:44 PM IST
उत्तर प्रदेश महाधिवक्ता के कार्यालय में रविवार को भीषण आग लग गई। कार्यालय डॉ भीम राव अंबेडकर भवन में स्थित है।
![]() यूपी के महाधिवक्ता के दफ्तर में लगी भीषण आग |
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), शैलेश कुमार ने कहा: अग्निशमन में लगी कुल 15 दमकल गाड़ियां। 5वीं से 8वीं मंजिलें इससे प्रभावित हुईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक सरकार के तमाम मुकदमों की फाइलें यहां आठवीं मंजिल पर रखी हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर कड़ा रुख अपनाया है और जांच के आदेश दिए हैं।
उन्होंने घटना के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है जिसमें एसपी सिटी, एडीएम, दमकल अधिकारी और अतिरिक्त कानूनी सलाहकार शामिल हैं।
समिति रविवार रात अपनी रिपोर्ट देगी।
| Tweet![]() |