कानपुर हिंसा : 40 आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी

Last Updated 07 Jun 2022 02:55:21 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने 40 लोगों की तस्वीरों वाला एक पोस्टर जारी किया है, जो शुक्रवार को कानपुर में भड़की हिंसा में भाग लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।


कानपुर हिंसा : 40 आरोपियों की तस्वीरों वाला पोस्टर जारी

लोगों को कथित बदमाशों के बारे में कोई जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी दिया गया है।

पुलिस ने आासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

इस बीच हिंसा में संलिप्तता के आरोप में सोमवार को नौ और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर 38 हो गई।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, हमने सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 100 और दंगाइयों एवं पथराव करने वालों की पहचान की है।

तलाश अभियान जारी है और दंगाइयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

आईएएनएस
कानपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment