धौलाना कांड : संचालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
हापुड़ जिले के थाना धौलाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 13 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मालिक एवं संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
![]() धौलाना कांड : संचालक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज |
उधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों की जांच शुरू की गई है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने बताया कि मामले में कारखाने के संचालक वसीम को रविवार दोपहर हापुड़-मेरठ बाईपास से गिरफ्तार किया गया। आगे विस्तार से बताते हुए भुकर ने कहा कि वह (विस्फोट के बाद) कारखाने के परिसर से भाग गया था।
उन्होंने बताया कि उसके हाथों पर जलने की चोटें आई हैं और उसके सिर में भी चोटें थीं तथा टांके लगे थे। वह अपना प्राथमिक उपचार करवाकर बाहर गया था। इसके पहले भुकर ने बताया था कि फैक्ट्री मालिक मेरठ निवासी दिलशाद एवं संचालक वसीम के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
इन पर आईपीसी की संबंधित धाराओं 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण), 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही पूर्ण आचरण), 304 (गैर इरादतन हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालना) और 338 (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है। भुकर ने कहा कि अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 घायल हैं।
उन्होंने बताया कि 13 मृतकों में 11 की पहचान कर ली गई है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया, घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
| Tweet![]() |