Rajya Sabha Election 2022: यूपी से बीजेपी के 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, CM योगी भी रहे मौजूद

Last Updated 31 May 2022 01:30:59 PM IST

उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों के चुनाव के लिये, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी आठ उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया।


यूपी से BJP प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा उम्मीदवारों लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण ने विधानभवन के सेंट्रल हॉल में अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। आज नामांकन भरने का आखिरी दिन है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे।



उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं जिनमें से 11 सदस्यों का चुनाव हो रहा है। इसके लिए मतदान आगामी 10 जून को होगा। सपा के तीन प्रत्याशी पहले ही नामांकन भर चुके हैं।

जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है उनमें से भाजपा के पांच, सपा के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो तथा कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 10 जून को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन मतगणना भी होगी।
 

भाषा
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment