यूपी विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से

Last Updated 22 May 2022 05:46:44 PM IST

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र जब सोमवार को शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राज्य के दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। प्रदेश की 18वीं विधानसभा के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 26 मई को सदन में पेश करेगी।


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

विधानसभा सचिवालय ने कहा कि नई विधानसभा का पहला सत्र 31 मई तक चलेगा।

स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि आगामी बजट सत्र की कार्यवाही 'ई-विधान' को अपनाने के साथ कई मायनों में 'डिजिटल' होगी।

सदन की कार्यवाही का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। अभी तक इस तरह का टेलीकास्ट सिर्फ उत्तर प्रदेश दूरदर्शन पर ही होता था।

पिछले सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों के साथ आगामी बजट सत्र से ई-विधान के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई थी।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment