नोएडा में युवती के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दो बंदी

Last Updated 15 May 2022 01:35:19 AM IST

सेक्टर-12 स्थित शिमला पार्क में शुक्रवार को एक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर महिला मित्र के साथ गैंगरेप किया।


नोएडा में युवती के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, दो बंदी

इस मामले में युवती ने तीनों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी अभी भी फरार है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की दोस्ती जलमार्ग सेक्टर-1 निवासी रणजीत से थी। बताया गया है कि बृहस्पतिवार शाम रणजीत युवती को बाहर घुमाने का बहाना बनाकर अपने साथ लेकर आया था। इसके बाद वह कई     घंटे तक शहर में अगल-अलग जगहों पर युवती के साथ  घूमता रहा।

रात करीब पौने बारह बजे वह युवती को लेकर सेक्टर-12 स्थित शिमला पार्क पहुंचा। बताया गया है कि इस दौरान आरोपी रणजीत के दो दोस्त हरौला निवासी पंकज और जलमार्ग सेक्टर-1 निवासी अमित भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि इसके बाद तीनों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी।

पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। इस मामले में शुक्रवार रात पुलिस ने एक सूचना पर मोरना बस स्टैंड के पास से आरोपी रणजीत और पंकज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से चोरी की दो बाइक और तमंचा बरामद हुआ।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment