भारत के सभी पंथ और समुदाय का एक ही लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम- मुख्यमंत्री

Last Updated 14 May 2022 12:02:33 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं। लेकिन यह विभाजन के लिए नहीं हैं। यह लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है 'वसुधैव कुटुंबकम'। सबका एक ही संकल्प है 'तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें'।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हम सभी को सदैव धर्म के मार्ग पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए। पूरे भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिल रहा है। यही कारण है कि आज नई ऊर्जा के साथ भारत आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को वाराणसी स्थित जंगमबाड़ी मठ में आयोजित श्री श्री श्री 1008 जगद्गुरु ज्ञानसिंहासनाधीश्वर डॉ. मल्लिकार्जुन विश्वाराध्य शिवाचार्य महास्वामी जी, काशीपीठ के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में अपने विचार रख रहे थे। पूज्य संतगणों, धमार्चार्यों की गरिमामयी मौजूदगी में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में काशी विश्वनाथ मंदिर का अलौकिक कायाकल्प हुआ है। ठीक इसी तरह का कार्य अयोध्या में भी हो रहा है। भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। अयोध्या में देश के हर पंथ और संप्रदाय के अनुयायियों के लिए अपनी धर्मशाला और मठ स्थापित करने के लिए अलग से भूमि आवंटन का काम शुरू होने वाला है। इससे पहले, जंगमबाड़ी मठ पहुंचने के बाद सीएम योगी का औपचारिक स्वागत किया गया। मठ में दीप प्रज्वलित कर योगी ने आयोजन की औपचारिक शुरूआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री को मठ प्रशासन की ओर से प्रसाद व धार्मिक वस्तुएं भेंट की गईं।

आईएएनएस
वाराणसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment