अमेठी के मंदिरों के लिए राहुल ने भेजी 'पूजा सामग्री'

Last Updated 06 Apr 2022 06:34:46 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवरात्रि के अवसर पर अमेठी में देवी मंदिरों के लिए 'पूजा सामग्री' भेजी है। अमेठी राहुल गांधी का पूर्व निर्वाचन क्षेत्र है, जिसे वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से हार गए थे।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पुष्टि की कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर, राहुल गांधी ने जिले में देवी मंदिरों के लिए पूजा सामग्री भेजी है।

उन्होंने कहा कि अमेठी जिला कांग्रेस प्रमुख प्रदीप सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह मंदिरों में सामग्री के उचित वितरण की निगरानी करेंगे और पार्टी के नेता देवी पूजा में नियमित रूप से भाग लेंगे।

जिन प्रमुख मंदिरों में सामग्री की आपूर्ति की गई है, उनमें मां कालिका भवानी धाम संग्रामपुर, मां देवी पाटन धाम अमेठी, मां दुर्गा भवानी धाम भवन शाहपुर गौरीगंज, बुधन माता धाम गौरीगंज और संसार धाम शामिल हैं।

कांग्रेस एमएलसी ने कहा, "यह अमेठी के लिए राहुल गांधी के सम्मान का प्रतीक है और इसमें कोई राजनीति नहीं है।"

यह पहली बार है जब राहुल ने अमेठी में पूजा सामग्री भेजी है, जिसका उन्होंने तीन बार लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था।


 

 

आईएएनएस
अमेठी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment