बीटेक के दौरान IS के संपर्क में आ गया था मुर्तजा

Last Updated 07 Apr 2022 01:38:11 AM IST

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी मुंबई में बीटेक करने के दौरान आतंकी संगठनों के संपर्क में आ गया था।


गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर पर हमले का आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी

उसने आईएसआईएस के आतंकवादियों से प्रभावित होकर वर्ष 2012 से 2015 के बीच नेपाल के बैंकों के जरिए कुछ रकम सीरिया भेजी थी। इसी तरह उसने बीते डेढ़ वर्ष के दौरान आठ लाख रुपये नेपाली बैंकों के जरिए सीरिया में आतंकी संगठनों को दुनिया भर में मुसलमानों पर हो रहे जुल्म को खत्म करने के नाम पर ट्रांसफर किए थे। वह जाकिर नाइक और अबू हमजा जैसे आतंकियों के भड़काऊ वीडियो देखता था और मुर्तजा यमन व अमेरिकी इमाम अनवर नासिर अल अवलाकी से प्रभावित था। अवलाकी अलकायदा के लिए काम करता था जिसे वर्ष 2011 में अमेरिका ने यमन में एक ड्रोन हमले में मार गिराया था।
एटीएस के सूत्रों की मानें तो मुर्तजा ने चार बैंक खातों से आईएसआईएस को रकम भेजी थी जिसकी सूचना केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी एटीएस को दी थी जिसके बाद मुर्तजा पर कई दिन से नजर रखी जा रही थी। जांच एजेंसियों ने जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट इत्यादि को खंगाला तो पता चला कि वह इस्लामिक अवेकिंग फोरम पर इस्लाम की बातें सुनता था और सवाल पूछता था। उसने 29 डालर का इंटरनेशनल सिम खरीदा था जिसके जरिए वह सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर सीरिया, अरब क्रांति और आईएसआईएस से जुड़े वीडियो देखता था। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के बाद जब एटीएस और एसटीएफ ने उसके बारे में तमाम जानकारियों को खंगालना शुरू किया तो अधिकारियों के होश उड़ गए। जांच में उसके बैंक खातों के नंबर, पैन कार्ड का नंबर, महाराष्ट्र में बना ड्राइविंग लाइसेंस आदि का पता चला जिसके जरिए उसने बैंक अकाउंट खोले थे। एटीएस ने मुर्तजा का एक टेलीग्राम अकाउंट भी ढूंढ निकाला है जिसके माध्यम से वो आतंकी नेटवर्क के संपर्क में रहता था।

एटीएस की टीम लखनऊ लेकर आई :- मंगलवार को औपचारिक रूप से एटीएस को मुर्तजा के खिलाफ दर्ज दोनों मुकदमों की जांच गोरखपुर पुलिस से ट्रांसफर कर दी गयी जिसके बाद एटीएस की टीम उसे सुबह नौ बजे के करीब लखनऊ स्थित एटीएस मुख्यालय ले आई और उससे पूछताछ शुरू कर दी गयी। पूछताछ में सामने आया कि उसने कक्षा 1 और 2 की पढ़ाई लखनऊ के सेंट जान वास्को स्कूल से की थी। 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई में की। वर्ष 2010 में आईआईटी मुम्बई में एडमिशन लिया था। पढ़ाई के दौरान ही वह सीरिया में हो रही आतंकी घटनाओं को देखने लगा। उसका झुकाव  कट्टरपंथ की ओर बढ़ने लगा।
सात जिलों में एटीएस की छापेमारी जारी :- मुर्तजा के करीबियों की तलाश में एटीएस की टीमें सात जिलों में छापेमारी कर रही है और करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं। इनमें कानपुर के दो, नोएडा के तीन, गोरखपुर के दो, लखनऊ का एक, संभल के दो, दिल्ली के दो युवक शामिल हैं जिनकी संदिग्ध भूमिका को लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है। एटीएस ने उसके मोबाइल पर मिले संपकरे के जरिए 40 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार की है जिनकी तलाश जारी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment