गाजियाबाद के SSP व सोनभद्र के DM निलंबित

Last Updated 01 Apr 2022 03:07:44 AM IST

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर सख्ती से चल रही है।


उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सूबे के एक आईएएस व एक आईपीएस को अनियमितता व लापहवाही के मामले में निलम्बित कर दिया है।

जिलाधिकारी सोनभद्र टीके शिबू के खिलाफ कार्रवाई मिर्जापुर के कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के बाद की गयी तो गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को शासकीय कार्यों में लापरवाही और अपराधों को नियत्रित करने में विफल रहने के बाद की गयी है।

एसएसपी के निलम्बन की जानकारी खुद एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।

राज्यपाल के आदेश से उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुव्रेदी ने जारी निलंबन आदेश में कहा है कि शिबू के विरुद्ध खनन, जिला खनिज न्यास समिति तथा अन्य निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें से संबंधित तथ्य शासन के संज्ञान में आये हैं।

इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में भी शिबू द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरतने का भी मामला सामने आया था।

इन शिकायतों की, मिर्जापुर मंडल के आयुक्त द्वारा की गयी जांच में शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment