गाजियाबाद के SSP व सोनभद्र के DM निलंबित
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर सख्ती से चल रही है।
![]() उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ |
सूबे के एक आईएएस व एक आईपीएस को अनियमितता व लापहवाही के मामले में निलम्बित कर दिया है।
जिलाधिकारी सोनभद्र टीके शिबू के खिलाफ कार्रवाई मिर्जापुर के कमिश्नर की जांच रिपोर्ट के बाद की गयी तो गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को शासकीय कार्यों में लापरवाही और अपराधों को नियत्रित करने में विफल रहने के बाद की गयी है।
एसएसपी के निलम्बन की जानकारी खुद एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है।
राज्यपाल के आदेश से उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव देवेश चतुव्रेदी ने जारी निलंबन आदेश में कहा है कि शिबू के विरुद्ध खनन, जिला खनिज न्यास समिति तथा अन्य निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायतें से संबंधित तथ्य शासन के संज्ञान में आये हैं।
इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में भी शिबू द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरतने का भी मामला सामने आया था।
इन शिकायतों की, मिर्जापुर मंडल के आयुक्त द्वारा की गयी जांच में शिबू को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।
| Tweet![]() |