रायबरेली में जहरीली शराब से नौ की मौत

Last Updated 27 Jan 2022 06:01:50 AM IST

उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के महाराजगंज स्थित पहाड़पुर गांव में मंगलवार की रात में जहरीली शराब पीने से अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है।


रायबरेली में जहरीली शराब से नौ की मौत

राज्य सरकार ने इस मामले में बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों और छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय भूसरेड्डी ने बताया कि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गये हैं कि जो भी जहरीली शराब की सप्लाई में शामिल हैं, उनके खिलाफ रासुका और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।

रेड्डी ने बताया कि निलंबित होने वालों में रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी राजेर मौर्य, आबकारी निरीक्षक अजय कुमार और कांस्टेबल धीरेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं।

इनके अलावा महाराजगंज के थाना अध्यक्ष नारायण कुमार कुशवाहा, चौकी प्रभारी धुलवासा राजकुमार, सिपाही रत्नेश कुमार राय, बृजेश कुमार यादव, शिवनारायण पाल और विजय राम को भी निलंबित किया गया है।

वार्ता
रायबरेली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment