‘हिन्दू और हिन्दुत्व’ पर राहुल का ज्ञान बुद्धि का फेर : योगी

Last Updated 04 Jan 2022 04:42:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जिन्हें मंदिर में पूजा करना नहीं आता, वे हिन्दू और हिन्दुत्व का ज्ञान दे रहे हैं।’


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अमेठी में 293 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद जगदीशपुर के मुबारकपुर में जनसभा में पुरानी घटना याद करते हुए योगी ने कहा, ‘2017 के दिसम्बर में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के पूर्व सांसद (राहुल गांधी) एक मंदिर में गए।

लेकिन जैसे ही वह घुटने टेककर बैठे, वहां के पुजारी ने टोक दिया कि पालथी लगाकर बैठो, यह मंदिर है, मस्जिद नहीं।’

गांधी पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, ‘अब जिन लोगों के पास इतना भी संस्कार नहीं, वे हिन्दू और हिन्दुत्व के बारे में इस प्रकार का दुष्प्रचार करें तो यह उनकी बुद्धि का फेर है।’

गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए योगी ने कहा, ‘विघटन और विभाजन जिनके जीन का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं, वे आज स्वयं को हिन्दू भी नहीं बता सकते।

उनकी मजबूरी है कि वे आपके उत्साह, उमंग और आस्था के सामने नतमस्तक हैं, अन्यथा उन्होंने बहुत पहले कह दिया था कि हम एक्सीडेंटली हिन्दू हैं।’

भाषा
अमेठी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment