अमूल संयंत्र लगाने का फैसला सपा सरकार का, अमल में हुई देरी
उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का श्रेय लेने को लेकर राज्य की योगी सरकार और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग थमती नजर नहीं आ रही है।
![]() समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव |
योगी सरकार के विकास कार्यों को सपा सरकार के कार्यकाल के काम बता रहे अखिलेश ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में किये गये अमूल डेयरी के सयंत्र के शिलान्यास को भी सपा शासन का फैसला बताया है।
सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फ़ैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
कैंचीजीवी भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/90Tl4uuqGV
अखिलेश ने कहा कि वाराणसी ही नहीं बल्कि लखनऊ और कानपुर में भी सपा सरकार ने अमूल डेयरी सयंत्र लगाने फैसला किया था।
| Tweet![]() |