लखीमपुर कांड : एसआईटी ने की किसानों से पूछताछ

Last Updated 20 Oct 2021 03:34:11 AM IST

लखीमपुर खीरी कांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने स्थानीय किसानों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है।


लखीमपुर कांड : एसआईटी ने की किसानों से पूछताछ

तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दौरान तीन भाजपा कार्यकतार्ओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी के संबंध में एसआईटी ने 50 से अधिक किसानों को तलब किया है।

विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस जारी किए जाने के बाद कथित लिंचिंग मामले में 15 किसान सोमवार को एसआईटी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए।

एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा कि हम दोनों प्राथमिकी की जांच कर रहे हैं और किसानों को दूसरी प्राथमिकी के संबंध में तलब किया गया है।

हर किसान से उनके वकील मोहम्मद अमान की मौजूदगी में 15 मिनट से अधिक समय तक पूछताछ की गई।

आईएएनएस
लखीमपुर खीरी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment